उतरौला (बलरामपुर)मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत एक दिन के लिए विकास खंड उतरौला की खंड विकास अधिकारी बनाई गई स्कालर एकाडमी इंटर कालेज उतरौला की ग्यारहवीं की छात्रा खुशी सिंह ने स्थानीय विकास खंड में ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक ली तथा ग्राम सभा पिपरा राम में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की धरातल पर सच्चाई परखी तथा कमियों पर संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया।
विकास खंड उतरौला में एक दिन के लिए मिशन शक्ति के तहत बीडीओ का पदभार ग्रहण करने वाली खुशी सिंह ने ग्राम सभा पिपरा राम में कम्पोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया तथा उपस्थित अध्यापकों से विद्यालय की रंगाई-पुताई आदि की जानकारी ली। तथा ग्राम सभा में बन रहे सात लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। निर्माण की धीमी प्रगति पर ग्राम प्रधान व पंचायत अधिकारी जितेन्द्र यादव को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया । वहीं पर गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहे आवास के लाभार्थी शोभावती वह पूना देवी से आवास निर्माण के संबंध में दिए जा रहे अनुदान की जानकारी ली तथा आवास दिलाने के नाम पर किसी को धनराशि तो नहीं देनी पड़ी इस बाबत लाभार्थी से प्राप्त की। ग्रामसभा में सफाई की लचर व्यवस्था पर ग्राम प्रधान व सफाई कर्मी को फटकार लगाई। निरीक्षण से पूर्व खंड विकास कार्यालय में ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक ली तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों के प्रगति की जानकारी ली। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी जितेन्द्र यादव,ग्राम प्रधान जुल्फेकार अली, सफाई कर्मी मारूफ सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know