एक विचारणीय विषय...

सोशल मीडिया में रोज कोई ना कोई खबर होती है दान दाता की फोटो के साथ... 


फलाने दाना दाता ने  50 करोड़ दान दिये मन्दिर निर्माण हेतू.....


फलाने दाना दाता ने 11 करोड़ दान दिये मन्दिर निर्माण हेतू..
 

फलाने में दानदाता ने 1 करोड़ दान दिया मन्दिर निर्माण हेतू... 


फलाने दाना दाता ने 5 करोड़ दान दिये मन्दिर निर्माण हेतू...... 

सुनकर पढ़कर बड़ी खुशी मिलती  है.....
दान दातावो की धर्म के प्रति बड़ी श्रदा है...

मन्दिर निर्माण या अन्य कोई धार्मिक कार्यक्रम हेतू दान देना बहुत अच्छी बात है 

लेकिन दान करकर उसका ढिंढोरा पीटना या पिटवाना किये गए दान के शुभफल को छीन कर देता है....


इसलिये जब भी दान गुप्त दान करें....


ताजा ताजा मन्दिर निर्माण हेतू एक दान दाता ने 11 करोड़ रुपये दिए है...

ओर ताजा ताजा ही दान दाता के शहर में फुटफाथ पर सो रहे बच्चो जवानों बुर्जगों को डंपर ने कुचलकर मार डाला....15 के करीब जन देव लोक चले गये....

दान दाता ने मन्दिर निर्माण हेतू 11 करोड़ दिये बहुत ही अच्छी बात है 

लेकिन किया दान दाता ने अपने ही शहर में फुटफाथ पर सोने वाले लोगो के रहने हेतू कोई व्यवस्था करने का मन मे विचार आया..?? 

शायद नहीं.....

प्राचीन समय मे दान दाता धार्मिक निर्माण के साथ साथ...कुआँ बावड़ी तालाब धर्मशाला आदि आदि भी बनवाते थे..ताकि आम जन की तकलीफे दूर हो....


 भारत मे बहुत से जन फुटफाथ पर सोते है....
भारत मे बहुत से जन को एक समय खाना खाकर अपना जीवन यापन कर रहे है...
सोने के लिए छत नहीं... 
खाने के लिए भोजन नही...
जॉब आदि का कोई विकल्प नहीं है.....
बहुत से जन गरीब होने के कारण समय पर इलाज ना मिलने से प्राण त्याग देते है...
बहुत से जन टेलेंट होने पर भी गरीबी के कारण कुछ कर नही पाते है....

इसलिये हमारा विश्व के सभी दान दातावो से अनुरोध की धार्मिक निर्माण आप दान खुशी से देवे.. 

लेकिन अपने स्वंम के शहर में जो भी जन भरी सर्दी में फुटफाथ पर सो रहे है..

 भूखे सो रहे है 
उनका भी ख्याल रखे 
वह दान का कुछ अंश फुटफाथ पर सोने वालों हेतू  छत निर्माण में अवश्य लगायें......  

श्रीकृष्ण जी ने स्वंम कह कहा है में हर जीव मात्र की आत्मा में निवास करता हु....

आपके द्वारा की गई जीव की सेवा मेरे स्वंम की सेवा होगी 

में बहुत प्रसन्न होता ह जब कोई जीव की सेवा करता है...
में केवल भाव का भूखा हु...
मुझे तुम्हारे हीरे सोने चांदी के हार छत्र...आभूषण आदि आदि नही चाहिए...

धर्म के साथ साथ जीव की भी सेवा करो तुम तुम्हारे दुःख अवश्य दूर होंगे.....  

*लेखक गर्ग जी* 

*( गर्ग जी द्वारा की गई  देश विदेश की अनेक भविष्यवाणी 99%सत्य सिद्ध हुई है... )*

*(गजल. कहानी..कविता रचानाकर)*

*एस्ट्रोलोजी एंड वास्तु एडवाइजर* 

*(सरल ज्योतिष उपाय एक्सपर्ट)*

*what's app Number 080786-65041*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने