NCR News:गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली यूपी गेट से निकलकर दिल्ली और गाजियाबाद के कई इलाकों से गुजरेगी। भाकियू ने अपनी तरफ से रोडमैप फाइनल कर दिया है। भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने देर रात अमर उजाला को बताया कि यूूपी गेट से ट्रैक्टर रैली निकलकर अक्षरधाम मंदिर तक जाएगी, वहां से यूटर्न लेकर आनंद विहार आएगी। आनंद विहार से यूटर्न लेकर अप्सरा बॉर्डर पहुंचेगी। वहां से जीडी रोड के माध्यम से मेरठ तिराहा आएगी। मेरठ तिराहा से मोदीनगर, मेरठ, बागपत के किसान अपने गंतव्य की ओर चले जाएंगे। बाकी किसान मेरठ तिराहे से यूपी गेट लौट जाएंगे। उन्होंने दावा कि फिलहाल दिल्ली पुलिस से रैली को लेकर यही रोडमैप तय किया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि रैली के बाद यूपी गेट पर किसानों की संख्या और बढ़ जाएगी। 26 जनवरी के बाद आंदोलन जारी रहेगा और आगे के कार्यक्रम तय किए जाएंगे।गाजियाबाद पुलिस ने रैली के रोड मैप के अनुसार शहर में अपनी तैयारी की है लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि जब रैली अप्सरा बॉर्डर से गाजियाबाद में प्रवेश करेगी तो जाम नहीं लगेगा। इस पूरी रैली के दौरान ट्रैक्टरों की स्पीड 10 से 15 किलोमीटर की होगी। हालांकि अभी रैली निकलने का समय तय नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि दिन में ग्यारह बजे के बाद ही रैली निकलेगी। वहीं, राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की यह रैली एतिहासिक होगी और इसमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत अलग-अलग जगहों से करीब 25 से 30 हजार ट्रैक्टर शामिल होंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know