मेरठ: दबिश देने गई महिला कांस्टेबल के गले में फंदा डालकर गोकशों ने जमीन पर घसीटा
मेरठ. मवाना (Mwana) स्थित सठला गांव (Sathla Village) में रविवार देर रात को गोकशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान गोकशों ने पशु बांधने वाली रस्सी का फंदा बनाकार महिला पुलिस कांस्टेबल (Women police constable) के गले को बांध दिया और काफी दूर तक घसीटा. इस दौरान पुलिस टीम पर पथराव भी किया गया. हालांकि, अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह महिला कांस्टेबल को बचा लिया, जिससे उसकी जान बच गई. वहीं, सूचना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई.
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में दो महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना की रिपोर्ट इंस्पेक्टर ने खुद दर्ज कराई है. रिपोर्ट के मुताबिक, गोकशी की सूचना पर मवाना पुलिस रविवार देर रात सठला गांव में पहुंची थी. तभी पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. इस दौरान महिला सिपाही बीता उनके बीच फंस गई. आरोपियों ने बीता के गले में रस्सी डालकर घसीटना शुरू कर दिया. हालांकि, अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह महिला पुलिस कांस्टेबल को बचाया. तभी चोरों तरफ से पथराव होने लगा. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सिर्फ मीट की पैकिंग होती थी. पुलिसवालों पर कोई हमला नहीं हुआ है.
अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है
वहीं, पुलिस ने गांव में छापेमारी कर तीन कुंतल मीट, कटान में प्रयुक्त सामान, छुरा, गड़ासे, लकड़ी का बोटा, प्लास्टिक की थैलियां व तीन बाइक बरामद की है. साथ ही पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गांव सठला निवासी उवेश, इकराम कुरैशी, जैद कुरैशी, महराज, आफरिन, वसीम कुरैशी, डिर्रा उर्फ फिरोज कुरैशी, अमजद कुरैशी, फुरकान कुरैशी, और आफाक कुरैशी समेत कुल दस आरोपियों के खिलाफ बलवा, हत्या के प्रयास, गोकशी, साजिश रचने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. अब पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमार कर रही है.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know