फूलपुर ब्लाक मुख्यालय पर सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ ली। एडीओआइ एसबी संजय कुमार श्रीवास्तव ने शपथ दिलाई। इस मौके पर पर खंड विकास अधिकारी कविता तिवारी, एडीओ कोआपरेटिव राजेश कुमार तिवारी, एडीओ समाज कल्याण प्रकाश पटेल, कमलेश कुमार पटेल, राजेंद्र कुमार यादव, विनोद कुमार, रेशमा खां, अनामिका, रवि वर्मा आदि मौजूद रहे।

हंडिया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के 11वें लोकतंत्र दिवस, मतदाता दिवस के अवसर पर डॉ देवराज सिंह ऑडिटोरियम हाल में सोमवार को जागरूता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उप जिलाधिकारी आकांक्षा राना ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करते हुए एक मत के महत्व के समझाते हुए कहा लोकतंत्र की रक्षा के लिए मताधिकार आवश्यक। उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्राएं 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। वह अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा लें और अपने राष्ट्र को मजबूत बनाने में भागीदारी निभाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रणविजय सिंह व संचालन एमएसएस प्रभारी डॉ रविंद्र कुमार ने किया। तहसीलदार राम प्रकाश तिवारी एवं तहसील के समस्त निर्वाचन कर्मचारी लेखपालगण और सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद उप जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। एनसीसी के डॉ मुन्ना सिंह की अगुआई ने रैली निकाली गई। इस मौके पर हंडिया में 2020-21 निर्वाचन पुनरीक्षण व स्वीप कार्य के लिए एसडीएम ने बीआरसी आपरेटर कृष्णकांत त्रिपाठी व श्यामजी मिश्र को उत्कृष्ट कार्य से सम्मानित किया।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने