रेहराबाजार / बलरामपुर 
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अचलपुरूप के मजरे खम्हरिया गाँव में बिगत 21 जनवरी देर शाम को मड़हा मे आगजनी से मासूम की मौत मामले में रेहराबाजार पुलिस ने पीडित ईश्वरदीन के प्रार्थना पत्र पर शुक्रवार को गाँव के ही अभियुक्त अमर सिंह पर गैर इरादतन हत्या , मडहा जलाने व मारपीट करने का मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही मे जुटी । 
पीडित ईश्वरदीन ने दी गयी तहरीर मे आरोप लगाया है कि प्रार्थी अपने पुराने मकान से हटकर गाँव के पश्चिम तरफ अपने खेत मे मड ई बनाकर गुजर बसर कर रहा था मड ई मे प्रार्थी अपने नाती मृतक मासूम 8 बर्षीय दीपक के साथ रहता था दिनाँक 21 जनवरी को 8 बजे देर शाम गाँव के ही अमरसिंह मड ई पर पहुँचा जो शराब के नशे मे धुत था उसने प्रार्थी से के सी सी से निकाले पैसो की माँग करने लगा मना करने पर लातघूसो से मारने पीटने लगा जब प्रार्थी मडहा से निकलकर हल्ला मचाते हुए भागा तो अभियुक्त अमरसिंह ने माचिस से छप्पर मे आग लगा दी जिससे छप्पर मे सो रहा मेरा 8 बर्षीय नाती मासूम दीपक की जलकर मौके पर ही मौत हो गयी प्रार्थी ने मासूम को बचाने की कोशिश मे स्यंम भी जल गया 
प्रार्थी ईश्वरदीन  के प्रार्थना पत्र पर रेहराबाजार पुलिस ने अभियुक्त अमरसिंह निवासी अचलपुररूप मजरा खम्हरिया थाना रेहराबाजार के खिलाफ धारा ,304 ,436,323, के तहत मुकदमा लिखकर विवेचना उपनिरीक्षक सुरेश सिंह को सौंपी गई है । 
असगर अली
 उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने