एस. डी. एम ने कुपोषित बच्चो के घूम घूम कर जाने हाल

परवरिस करने की बनाई योजना

कालपी (जालौन)
शुक्रवार को उपजिलाधिकारी जयेन्द्र कुमार आईएएस ने घूम घूम कर कुपोषित बच्चो के हालात को देखकर उनके भरण पोषण के लिये रणनीति तैयार की है। ताकि उनका भविष्य उचित ढंग से सवर जाये।

तहसीलदार शशिविद द्विवेदी के साथ उपजिलाधिकारी जयेन्द्र कुमार (आई. ए. एस ) कालपी नगर के मोहल्ला गणेशगंज स्थित घर मे पहुंचे। घर मे पांच बच्चे मिले ग्रहस्वामी यानी बच्चो के पिता का काफ़ी समय से पता नहीं है जबकि उनकी मां कुछ मंदबुद्धि है। इसी तारतरम मे उपजिलाधिकारी काशीराम शहरी आवासीय कॉलोनी पहुंचे एक ही परिवार के पांच बच्चे निराश्रित हालात मे मिले। बच्चो के परवरिश के लिये दो हज़ार रुपए दिये गये। उपजिलाधिकारी ने उक्त बच्चो के मामलो को जिला प्रोवेशन अधिकारी के संज्ञान मे पहुंचाया है। एस. डी. एम. ने बताया कि बच्चो के लिये अलग अलग ज़िम्मेदार नोडल अधिकारी बनाये जायेंगे। ताकि बच्चो की परवरिश के लिये सही निगरानी हो सके। इसके लिये नगर पालिका परिषद तथा राजस्व विभाग के अधिकारी तथा आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को परवरिश की निगरानी के लिये ज़िम्मेदारी सौंपी जायेंगी। उक्त बच्चो की परवरिश के लिये जिला बाल संरक्षण अधिकारी की समिति बनी है। समिति के सदस्य भी कालपी आकर बच्चो का हाल जानेगे तथा समिति बच्चो के संरक्षण के लिये नियमनुसार शासकीय बजट मुहैया कराएंगी।

जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने