*ब्रेकिंग न्यूज़* 
*फुलमाल क्षेत्र के ग्राम झरकली में क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियां हुई पूर्ण आज होगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला*

*स्वर्गीय श्री कमल सोलंकी (पूर्व सरपंच) की पुण्य स्मृति में हो रहा है टूर्नामेंट*
विगत कई वर्षों से कस्बे के ग्राम झरकली
में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होता चला आ रहा है, इसी क्रम को लेकर युवाओं द्वारा इस वर्ष भी आज 10 जनवरी को टूर्नामेंट का कार्यक्रम आयोजन किया गया, बहुचर्चित व ईमानदार भाई स्वर्गीय श्री कमल सोलंकी जी की पुण्य स्मृति मैं टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है इस टूर्नामेंट क्रिकेट युवाओं द्वारा 9 जनवरी को देर शाम तक  झरकली
में होने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों का अंतिम रूप देखा गया!
इस टूर्नामेंट मैं क्रिकेट टीमों की एंट्री फीस ₹999 रुपए व टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले को खेलने वाली टीमों के विजेता को ₹15,555 रुपए पंकज सोलंकी की ओर से वा द्वितीय पुरस्कार ₹5555 देकर सम्मानित किया जाएगा!
क्षेत्र की इच्छुक टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कमेटी के सदस्यों की सूची निम्न प्रकार है (1) वीरेन सागर (2) कीलेश  (3) सचिन (4) अर्जुन (5) राकेश (6) रीतला (7) विकास (8) रितिका (9) अनिल (10) संजय (11) कृष्णा (12) गोलू (13) हितेश (14) विपिन (15) सौरव (16) रविन यह टूर्नामेंट स्वर्गीय श्री कमल सोलंकी पूर्व सरपंच की स्मृति में ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का सू प्रारंभ किया गया ! *अध्यक्ष श्री पंकज सोलंकी जी* *वा सचिव श्री प्रताप सिंह परमार जी हैं।



अलीराजपुर से रोशन कुशवाह की न्यूज़

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने