अंबेडकर नगर 5 जनवरी 2021l जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंच कर स्वास्थ्य कर्मियों को लगाए जाने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु संचालित ड्राईरन (रिहर्सल) की प्रक्रिया से रूबरू हुएl
वही मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा नेसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर पहुंचकर ड्राईरन की क्रिया - कलापों को परखाl
अवगत कराना है कि शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में तैनात हैं 11635 स्वास्थ्य कर्मियों को covid-19 का वैक्सीनेशन किया जाना हैl टीका उपलब्ध होने के पश्चात टीकाकरण किया जाएगाl आज जनपद में अकबरपुर जिलाचिकित्सालय ,जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,टांडा में सीएचसी, बसखारी में सीएचसी, भीटी सीएससी एवं महामाया राजकीय चिकित्सालय में ड्राईरन प्रक्रिया पूर्ण किया गया lइन केंद्रों पर दो-दो बूथ बनाए गए थे प्रत्येक बूथ पर 25 - 25 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राईरन की प्रक्रिया पूर्ण किया गया l जनपद में संचालित 6 सेंट्रो पर संबंधित सभी स्वास्थ्य कर्मी /डॉक्टर टीम मौके पर उपस्थित होकर रिहर्सल की प्रक्रिया पूर्ण कर अपने कार्यों के प्रति परिपक हुए l इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि ड्राईरन की एक-एक प्रक्रिया पूर्ण पर इस कार्य हेतु लगाए गए स्वास्थ्य कर्मियों को एक्सपर्ट किया जाए ,ताकि वैक्सीनेशन प्रक्रिया सफलतापूर्वक ढंग से संपादित किया जा सके l
इस दौरान मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार एवं संबंधित स्वास्थ्य कर्मी मौके पर उपस्थित रहेl
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know