(सोमवार को तहसीलो में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ जलूस प्रदर्शन)
*जिलाधिकारी को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, एक सप्ताह तक तहसीलदार न्यायालय का किया वहिष्कार*,
गोण्डा। संयुक्त बार एसोसिएशन गोण्डा के तत्वावधान मे पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी ,विरेन्द्र त्रिपाठी, व महामंत्री मनोज कुमार सिंह,प्रदीप कुमार पाण्डेय के संचालन में पूर्व सूचना के अनुसार शोमवार को तहसीलदार पैगाम हैदर के अड़ियल रवैए उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मिलकर की जा रही प्रति पत्रावली पर अवैध वसूली को लेकर आन्दोलित हुए अधिवक्ताओं के प्रस्ताव पर पूर्व निर्णय के अनुसार आज जिले के अधिवक्ताओ ने एक जलूस निकालकर पूरे कलेक्ट्रेट व दीवानी परिसर मे जलूस नारे के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर आठ सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी गोण्डा को सौंपा ,
आज के जलूस प्रदर्शन मे पूर्व अध्यक्ष माधवराज मिश्र, के•के• पाण्डेय, विन्देश्वरी प्रसाद दूबे व पूर्व महामंत्री रामबुझारत दूबे, राजेश मिश्र, रहस्य विहारी मिश्र ने अपने सम्बोधन मे तहसीलो मे व्याप्त भ्रष्टाचार पर विन्दुवार वहां उपस्थित अधिवक्ताओ को बतायें जिसमे बिना घूस के कोई कार्य संभव नही है, तथा करीब एक ही पटल पर चार से पांच वर्षों से होने के कारण भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा इसलिए
हम मजबूर होकर यह कदम उठाने पर मजबूर हुए है,
ज्ञापन पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह मे बिन्दुवार जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई करने का अश्वासन दिया है, जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद भी, मुख्यालय के अधिवक्ता एक सप्ताह तक तहसीलदार न्यायालय का न्यायिक कार्य का बहिष्कार का निर्णय लिया है, आभार प्रदर्शन वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय ने किया।
इस मौके पर गोकरन नाथ पाण्डेय,रामकृपाल शुक्ल,रविन्द्र चन्द्र त्रिपाठी, रविप्रकाश तिवारी,रवि पाण्डेय, मनोज कुमारश्रीवास्तव,जयदिनेशशुक्ल, अनूप कुमार श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रमोद नन्दन श्रीवास्तव, अकबाल बहादुर श्रीवास्तव,भगौती प्रसाद पाण्डेय,अशोक तिवारी, भगौती प्रसाद मिश्र,राजेन्द्र प्रसाद दूवे, अमित पाण्डेय,सुरेंद्र कुमार सिंह,रामबालक तिवारी, नीलू पाण्डेय,रमेश कुमार दूबे,राजकुमार चतुर्वेदी,अनुपम शुक्ल,गिरवर चतुर्वेदी,रजनीश पाण्डेय, रामू प्रसाद,सन्तोष कुमार ओझा, विश्वनाथ सिंह, राजेन्द्र प्रसाद दूबे सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
अरविन्द कुमार पाण्डेय
गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know