*सड़क पर खोद दी नहर, आवागमन बंद*


पचपेड़वा (बलरामपुर)। उदयपुर गांव में नहर खोदाई के कारण आवागमन बाधित हो गया है। खोदाई से पहले सड़क पर पुल नहीं बनाए जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। इससे नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। ग्रामीणों ने नहर पर पुल बनाकर आवागमन बहाल कराने की मांग डीएम से की है।
उदयपुर गांव निवासी इरशाद आलम की अगुवाई में आनंतराम, प्रभुदीन, इकबाल, वहाब, लालता प्रसाद, साकिर अली व दीप नरायन आदि ने बुधवार को नहर के पास विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कहा कि क्षेत्र में राप्ती नहर परियोजना के तहत नहर की खोदाई का कार्य किया जा रहा है। उदयपुर गांव के दक्षिण तरफ बिना पुल का निर्माण कराए नहर की खोदाई किए जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। 
उदयपुर से डिहवा, रमनगरा, गुुरचिहवा व बहुती आदि गांवों के लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आनन्द मिश्र
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने