नए वर्ष में कोरोना संक्रमण खत्म होने के कगार पर।
औरैया // नव वर्ष लोगों के लिए खुशी लाया है कोरोना वैक्सीन आने के साथ ही संक्रमण की दर भी कम हो गई है वर्ष 2020 के अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार चरम पर थी दिसंबर माह के अंतिम दिनों में रफ्तार धीमी हुई तो नए साल में यह रफ्तार दम तोड़ती दिखाई दी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी माह में मात्र 42 नए संक्रमित मरीज मिले है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 57 रही है 31 दिसंबर तक जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3363 थी जनवरी में यह संख्या बढ़कर 3543 हो गई है 31 दिसम्बर तक आरटीपीसीआर के कुल एक लाख चार हजार 72 लोगों के सैंपल लिए गए थे तब प्रतिदिन 800 से अधिक लोगों के सैंपल लेकर कोरोना की जाँच की जा रही थी जनवरी माह में तेजी से संक्रमण घटा, तो रोज अब 400, 500 के आस पास ही लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।
औरैया से ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know