प्रयागराज शहर में खुल्दाबाद पुलिस ने यात्रियों को नशीला पदार्थ सुंघाकर लूटने वाले जिस गैंग का राजफाश किया है, यह गिरोह काफी शातिर है। यात्रियों को पहले ये बातों-बाताें में फंसा लेते थे और मौका पाते ही नशीला पदार्थ सुंघाते थे। इनके दो-तीन साथी और मौजूद रहते थे जो बेहोश हो रहे यात्री को सहारा देकर सड़क के किनारे बैठा देते थे, ताकि अगर कोई देखे तो समझे कि तबीयत खराब होने के कारण वह सड़क किनारे बैठा है। इसके बाद यात्री का सामान पार कर देते थे। 

रेलवे और बस स्टेशन से निकलने वाले यात्रियों को बनाते थे शिकार

रेलवे और बस स्टेशन के बाहर निकलने वाले यात्रियों को पहले ये गिरोह चिह्नित करता था। जो यात्री अकेले होते थे, उसे ही यह शिकार बनाते थे। रेलवे जंक्शन समेत सभी स्टेशनों के साथ ही ग्रामीण इलाके के मेजा, मांडा व छोटे-छोटे स्टेशनाें पर यह वारदात कर चुके हैं। वहां के थानों में ये नामजद भी हुए हैं और पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। 

यात्रियों का सामान चोरी कर उसे ये बदमाश कहां बेचते थे, इस बारे में भी पुलिस ने पूछताछ कर बदमाशों से जानकारी ली है। अब उन लोगों का पता लगाया जा रहा है जिन्होंने चोरी का सामान खरीदा था। पुलिस का कहना है कि इन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होगी। 

खुल्दाबाद पुलिस को गुरुवार को रेलवे जंक्शन के पास कुछ बदमाशों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से बरामद झोले की तलाशी ली गई तो उसने नशीला पदार्थ और चार बम थे। गिरफ्तार बदमाशों में असहर निवासी सुलेमपुर थाना काेतवाली जनपद प्रतापगढ़, सबी मोहम्मद व अनिल कुमार निवासी राजापुर ऊंचवागढ़ी शामिल थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने