उतरौला (बलरामपुर) बलरामपुर जिला कारागार मे निरूद्ध समाजवादी पार्टी(सपा) के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ गैंगेस्टर ऐक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए शनिवार को प्रशासन ने उनकी करीब 20 करोड रूपये की सम्पति कुर्क कर लिया है।
पुलिस उपाधीक्षक राधारमण सिंह ने शनिवार को यहाँ यह जानकारी दी।उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर ऐक्ट के तहत आरिफ अनवर हाशमी की आज करीब बीस करोड़ रूपये की सम्पत्तियों को  कुर्क करने की कार्रवाई की गई है।उन्होने बताया कि  उतरौला कोतवाली क्षेत्र मे एजी हाशमी डिग्री कालेज परिसर मे गाटा संख्या 5139 रक्बा 0.012 हेक्टेयर,गाटा संख्या 5189 रक्बा 0.045 हेक्टेयर,बरखंडी स्थित भूमि गाटा संख्या 605 रक्बा 0.310 हेक्टेयर और पिडिया बुजुर्ग गाँव मे गाटा संख्या 365 रक्बा 0.0610 हेक्टेयर को कुर्क किया गया है।

 पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी ने कुर्क की गई सम्पत्तियों को अपराध से अर्जित किया था।जिसे उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर ऐक्ट के प्राविधानों के तहत जिला अधिकारी के आदेश के अनुपालन मे कुर्क करने की कार्यवाई की गई है।उन्होने बताया कि जाँच के दौरान कुछ सम्पत्तियां आरिफ अनवर हाशमी के नाम सादुल्ला नगर थाना क्षेत्र मे भी सामने आया है,जिसे भी कुर्क कर लिया गया है।

उन्होने बताया कि कुछ दिन पूर्व आरिफ अनवर हाशमी की करीब 50 करोड़ रूपये की चल अचल सम्पत्तियों को कुर्क  किया गया था।उस दौरान दो बडी गाडियो को भी जब्त किया गया था।जिसे सीज करने की कार्यवाई की जा रही है।

बताते चले कि पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी कूटरचना और धोखाधडी के आरोप मे पिछले कई महीनों से जेल मे बंद है।प्रशासन ने उन्हे भूमाफिया घोषित करते हुए उन पर गैंगेस्टर ऐक्ट के तहत भी कार्यवाई की गई है।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी अरुण कुमार गौड़, तहसीलदार रोहित मौर्य, प्रभारी निरीक्षक वकील पाण्डेय, सहित राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपाल वह भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
असगर अली 
उतरौला हेड 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने