चित्रकूट किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत रामनगर परिसर में क्षेत्रीय विधायक आनन्द शुक्ला की मौजूदगी में किसान मेला व गोष्ठी, प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विधायक ने कहा कि सरकार किसान कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है।

 बुधवार को किसान कल्याण मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में विधायक आनन्द शुक्ला ने कहा कि किसानों के लिए योजनाएं लागू की गई है। जिनकी जानकारी ऐसे कार्यक्रमों व अधिकारियों से प्राप्त करें। जिसकी पूरी प्रक्रिया अपनाते हुए किसान लाभ लें। विभिन्न वैज्ञानिको, विषय विशेषज्ञों की बताई गई आधुनिक कृषि तकनीकी से खेती कर अधिक उत्पादन किया जा सकता है। कम लागत में अधिक पैदावार भी होगा। उन्होंने कहा कि किसान फसल को विभिन्न माध्यमो व ेनेटवर्क के जरिए अधिक मूल्य पर बिक्री कहीं भी कर सकते हैं। जनपद में ही एमएसपी पर मण्डियो में बेंच सकते हैं। कृषकों को फसल उत्पाद की मार्केटिंग को विभिन्न कंपनियो, उद्योगों को अधिक मूल्य देने के लिए जोडा जा रहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसी प्राकृतिक आपदा जोखिम से फसल क्षति की पूर्ति को अधिसूचित फसलों को बीमित करने पर खरीफ में दो प्रतिश्ेात व रवि फसल में डेढ प्रतिेशत प्रीमियम अंश जमा किया जाता है। शेष केन्द्र व राज्य सरकारें प्रीमियम अनुदान के रूप में वहन करते हैं। जनपद के विकास को चल रही विभिन्न योजनाएं किसानों के दरवाजे तक पहुंचाई जा रही है। जिससे कृषक परिवारों समेत क्षेत्र की उन्नति होगी। विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि सुनील सिंह ने कम लागत में अधिक पैदावार को संतुलित पोषक तत्व, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, बीज के प्रकार, बीज संशोधन विधि, बीज ग्राम की स्थाापना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन से विभिन्न प्रदर्शनों के माध्यम से तकनीको की जानकारी, दलहन, तिलहन को बढ़ावा, फसल बीमा योजना, किसान टोल फ्री नंबर आदि की जानकारी दी। इस मौके पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार अवस्थी, विमलेश कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी हिमांशू पाण्डेय, विनय पटेल, प्रदीप कुमार, उमेश, आशुतोष पाण्डेय, गोवर्द्धन वर्मा, वेदप्रकाश सहित कर्मचारी व किसान मौजूद रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने