*नवगठित गुनौर नगर पंचायत के कार्यालय का हुआ उद्घाटन*


*सांसद को सुनने उमड़ा जनसैलाव*


*भाजपा प्रदेशाध्यक्ष क्षेत्रीय सांसद वी डी शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं कैबिनेट मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह की उपश्थिति में हुआ कार्यक्रम*

 *भाजपा नेत्री अमिता बागरी सहित कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत*








पन्ना-पन्ना जिले की नवगठित नगर पंचायत गुनौर के कार्यालय भवन का उद्घाटन 11 जनवरी को  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं कैबिनेट मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह की उपश्थिति में किया गया।

उद्घाटन समारोह के दौरान विधिवत मंत्रोच्चार के साथ कन्या पूजन किया गया।पंडित दीनदयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात फीता काटकर नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन किया गया,अभी फिलहाल नगर पंचायत कार्यालय मंगल भवन में संचालित किया जाएगा जब नवीन भवन की स्वीकृत मिल जाएगी तब कार्यालय नवीन भवन में संचालित किया जाएगा।


नगर पंचायत कार्यालय के उद्घाटन के पश्चात मंचीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ ,मंचासीन अतिथियों की स्वागत बेला के पश्चात सभा उद्बोधन की बेला में मंचासीन कैबिनेट मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने उद्गार ब्यक्त करते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र के लिए खुशी की बात है कि गुनौर को नगर पंचायत का दर्जा मिला है ,आगामी नगर पंचायत के चुनाव में भाजपा के प्रत्यासी को प्रचंड बहुमत से जिताये जिस तरह सांसद जी को जिताया है, हम सब मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे।

क्षेत्रीय विधायक शिवदयाल बागरी ने भितरी -मुटमुरू बांध में हुए भ्रस्टाचार की जांच की बात करते हुए बरगी नहर का पानी गुनौर क्षेत्र में लाने की मांग की।


*सांसद वी डी शर्मा ने सभा को किया संबोधित*

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार विकास के साथ साथ जनहितैषी योजनाएं चलाती है।

केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओ का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि उज्ज्वला योजना के माध्यम से गरीब परिवारों के घर घर गैस सिलेंडर दिए गए,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबो को पक्के मकान दिए जा रहे है,इसी तरह की कई अन्य जनहितैषी योजनाओं का जिक्र करते हुए सांसद ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की।

सांसद ने नए कृषि कानून के संबंध में जानकारी देते हुए कहाकि यह जिस तरह से अन्य  उत्पादों का निर्माण करनेवाले खुद ही अपनी वस्तुओं का मूल्य तय करते है ठीक उसी तरह इस नए कानून से किसान अपनी फसल का मूल्य खुद तय कर सकेगा।मंडिया बंद नही होगी बल्कि उन्हें और अच्छा बनाया जाएगा,इस नए कानून से किसान अपनी फसल बेचने के लिए स्वतंत्र होगा चाहे वह अपनी फसल घर से बेचे , मंडी या देश के किसी कोने से बेचे विपछ केवल भ्रांतियां फैला रहा है किसानों का इस नए कानून से फायदा ही है कोई नुकसान नहीं है हमारी प्रदेश एवं केंद्र सरकार दोनों मिलकर लगातार किसानों के हित में काम कर रही हैं | सांसद वी डी शर्मा ने छेत्रिय लोगों एवं भाजपा नेताओं की मांगों का समर्थन करते हुए मंच से घोसड़ा करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी सलेहा में कॉलेज की स्थापना गुनौर एवं देवेन्द्र नगर के कॉलेजो में विज्ञान समूह की कक्षाएं संचालित करवाने हेतु प्रयास किया जाएगा क्षेत्र में पेय जल एवं सिचाइ सुविधाओं हेतु भितरी मुट्मुरु बांध के  जीर्णोद्धार एवं बरगी नहर का पानी लाने सहित और भी बांधो का निर्माड़ कर पानी की किल्लत को दूर किया जाएगा |

क्षेत्रीय सांसद ने मंच से ही  उपस्थिति विशाल जनसमुदाय का आवाहन करते हुए हांथ उठाकर नए कृषि कानूनों का समर्थन करने की अपील की तो मंचासीन नेताओ एवं जनसमुदाय ने खड़े होकर हांथ उठाकर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद,वी डी शर्मा जिंदाबाद ,भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते नए कृषि कानूनों का समर्थन किया।


*क्षेत्रीयजनो ने रखी मांग*

 गुनौर को नगर पंचायत का दर्जा मिलने  पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और नगर पंचायत कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर  विशाल जनसमुदाय उमड़ पड़ा,सांसद वी डी शर्मा भारतीय जनता पार्टी के  प्रदेशाध्यक्ष है बड़े नेता होने के कारण क्षेत्रवासियों को बड़ी उम्मीदें है और उनकी उम्मीदों पर सांसद कितना खरा उतरते है यह तो आनेवाला समय तय करेगा।

गुनौर क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई सुविधाओ हेतु पानी की बड़ी किल्लत है ,जल स्तर भी काफी नीचे जा चुका है इस बाबत प्रबुद्ध क्षेत्रीय जनों द्वारा सांसद को ज्ञापन के माध्यम मांग रखी कि पडेरी, देवरी रनवाहा,भितरी-मुतमुरू,गढ़ी पडरिया सहित अन्य अधूरे पड़े बांधो का निर्माण शीघ्र करवाया जाए साथ ही अन्य बांधो का निर्माण करवाकर नहरों के माध्यम से सिंचाई सुविधाओ का विस्तार किया जाए तभी क्षेत्र के किसानों का भला हो सकेगा।


नगर पंचायत के उद्घाटन अवसर पर पूरा पांडाल खचाखच भरा रहा और भारत माता की जय, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद,नरेंद्र मोदी जिंदाबाद,वी डी शर्मा जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान रहा।


*चुस्त दुरुस्त रही ब्यवस्थाये*

कार्यक्रम की ब्यवस्थाओ में सुरेश कुमार गुप्ता एस डी एम ,पीयूष मिश्रा एस डी ओ पी,तहसीलदार सुश्री दिव्या जैन,थाना प्रभारी ए पी सिंह बघेल,जनपद सी ई ओ आस्थाना,नगर पंचायत सी एम ओ यशवंत वर्मा सहित राजस्व विभाग,पुलिस स्टॉप,नगर पंचायत के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।


कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन मलखान सिंह बैस मंडल अध्यक्ष ने किया कार्यक्रम का सफल संचालन प्रह्लाद गौतम,एस एन गर्ग पंचायत इंस्पेक्टर ने किया 

 *अमिता बागरी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह किया स्वागत*

 विष्णु दत्त शर्मा के प्रथम नगर परिषद गुनौर आगमन पर गुनौर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह किया भव्य स्वागत 

*इनकी रही उपस्थिति*

गुनौर नगर पंचायत के उद्घाटन अवसर पर प्रह्लाद लोधी विधायक पवई,महेंद्र बागरी पूर्व विधायक,राजेश वर्मा पूर्व विधायक,गोरेलाल अहिरवार पूर्व विधायक,जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह यादव,राम बिहारी चौरसिया जिला अध्यक्ष भाजपा,सतानंद गौतम पूर्व जिलाध्यक्ष,माधवेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत,संजय कुमार मिश्रा कलेक्टर पन्ना,मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक पन्ना,श्रीकांत त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष,सुशील त्रिपाठी पुरम जिला महामंत्री,मलखान सिंह बैस मंडल अध्यक्ष,डी पी पांडेय महामंत्री,राम नारायण दाहिया,स्वामी प्रसाद त्रिपाठी,  ठाकुर प्रसाद कटैहा, राम विश्वास गौतम,  दशरथ उपाध्याय,  महेन्द्र पाल सिंह,  रामसजीवन मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, गोविंद सिंह यादव, वेदनारायण शर्मा, मदन मोहन पाण्डेय, संजय तिवारी,  शौरभ श्रीवास्तव, ललित गुप्ता, हरेन्द्र त्रिपाठी, पूनम सपेरा, दीप शिखा मिश्रा, सारिका खटीक, प्रीती जैन, अमिता बागरी, पुष्पलता सोनी, सरिता सिंह,धर्मेंद्र तिवारी, रामनारायण दाहिया, दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, बृजेश तिवारी, उमा प्रसाद द्विवेदी, शुशील परौहा, हजारी नाथ सपेरा, चक्रेश जैन, अशोक पाठक,  नंदकिशोर मिश्रा, विटानु पटेल, रज्जू लोधी, शिवनारायण मिश्रा, चन्द्रशेखर मिश्रा, रामलाल चौधरी सहित जिले के भाजपा नेताओं,पत्रकारों, महिलाओं एवं आमजनमानस की  बड़ी संख्या में उपश्थिति रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने