दिलावर  क़े अपहरण मे सर्च पर गयीं पुलिस को मिला भारत-बांग्लादेश सीमा पर  200 मीटर लंबा सुरंग 
 
करीमगंज (असम)। भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक सुरंग का पता चला है। इसको लेकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस मामले की जांच करने में जुट गयी हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि सुरंग का इस्तेमाल आखिर किस उद्देश्य व कार्यों के लिए किया जाता था।
 भारत-बांग्लादेश सीमा क़े भारतीय क्षेत्र  करीमगंज जिले से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 200 मीटर लंबी सुरंग बतायी गयी है। सूत्रों ने बताया कि गत 28 दिसम्बर को करीमगंज के निलाम बाजार पुलिस थानांतर्गत सिलुवा इलाके से दिलावर हुसैन नामक युवक का अपहरण किया गया था। पुलिस अपहृत युवक की तलाश में लगातार अभियान चला रही थी। इसी बीच करीमगंज के बलिया के भारत-बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती इलाके में 200 मीटर लंबी सुरंग का पता चला।

करीमगंज पुलिस अधीक्षक मायंक कुमार ने मीडिया को बताया कि अपहृत दिलावर हुसैन के परिजनों ने थाने में उसके अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी। उन्होंने बताया कि अपहरण के बाद दिलावर ने बांग्लादेश से फोन के जरिए परिवार के लोगों को उसे छोड़ने के एवज में 05 लाख रुपये की अपहर्ताओं द्वारा मांग किये जाने की बात बतायी।

दिलावर ने पैसे करीमगंज जिला के नयाग्राम निवासी एलिमुद्दीन के जरिए देने की बात परिवार वालों को बतायी थी। जिसके बाद पुलिस ने एलिमुद्दीन को गिरफ्तार कर पूछताछ आरंभ किया। इस बीच अपहर्ताओं ने दिलावर को छोड़ दिया। बांग्लादेश से भारत लौटने के बाद दिलावर ने पुलिस को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंग के जरिए उसका अपहरण किये जाने की बात कही।

दिलावर के बयान के बाद पुलिस ने अभियान चलाते हुए 200 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया। सुरंग को किसने बनाया है, इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। माना जा रहा है कि सुरंग के जरिए तस्करी और अपहरण जैसे अपराधों को अंजाम दिया जा रहा था।  इस मामले मे कई  लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस मामले क़े तह तक जाकर असलियत का पता लगाने में जुटी हुई है।

उमेश चन्द्र तिवारी 
हिन्दी संवाद न्यूज़

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने