कतर्निया में घड़ियाल की अठखेलियां देख रोमांचित हुए फार्मेसी के छात्र/

केडीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्रों ने वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का उठाया लुत्फ

बहराइच।बुधवार का दिन केडीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी,बेड़नापुर के छात्रों के लिए सुखद व रोमांचित भरा रहा।फार्मेसी के प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के छात्रों ने जिले में स्थित कतर्निया घाट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का शैक्षिक भ्रमण किया।वहां पहुँचकर छात्रों ने खिली धूप में अठखेलियाँ कर रहे घड़ियाल,मगरमच्छ के दृश्य को देखकर रोमांचित हो उठे।उसके बाद छात्रों ने बोट सफारी का आनंद लिया जहां पर छात्रों ने नदी के अंदर डॉल्फिन,मगमच्छ व धूप सेकते हुए घड़ियाल को पास से देखा।बताते चले कि वाइल्ड एनिमल को इतनी पास से देखकर छात्रों का उत्साह देखने वाला था।छात्रो ने कतर्नियाघाट में संचालित जंगल सफारी का भी ट्रिप किया जो लगभग 25 कि.मी. दायरे में है।जंगल सफारी के दौरान रास्ते मे विभिन्न प्रजातियों के हिरन,मोर,पक्षी एमरल्ड डक व अन्य कई जानवरो का पास से देखकर अनुभव किया।घने जंगल में जंगल सफारी का आनंद उठा कर रोमांचित हो रहे थे।किताबों का ज्ञान वास्तविक रूप में देखकर छात्रों ने एडवेंचरस जर्नी की यादें अपने-अपने मोबाइल में कैप्चर करते हुए दिखाई दिए।फार्मेसी के प्राचार्य कमल कुमार पाठक ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण के लिए कतर्नियाघाट का चुनाव इसलिए किया गया कि यह हमारे जिले के लिए गौरव की बात है कि यहां पर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है।छात्रों के किताबी ज्ञान को वास्तविक रूप से जोड़ना ही शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य है।आगे भी ऐसे शैक्षिक भ्रमण छात्रों को कॉलेज की ओर से कराएं जाएंगे।शैक्षिक भ्रमण में कॉलेज के बीएड विभागाध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव,फार्मेसी के प्रवक्ता शेखर श्रीवास्तव सहित अनुभव शर्मा,अजीत,समीर,साजिद,धर्मपाल,नितेश,रामशंकर,राजकुमार,रोशन,अतुल,विकास,सौम्य,अमरेंद्र,प्रज्जवल,संदीप,इरफान,रिजवान,तैयब,रितेश,सुभाष,तनवीर,तालिब,मेहताब,ऋषभ,महफूज,नितेश सहित फार्मेसी के अन्य छात्र मौजूद रहे।

बहराईच ब्यूरो हेड रामकुमार यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने