पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को यह घोषणा की कि इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए इस साल अक्तबूर में पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी जबकि इस दौरान पुरुष टीम भी सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए यहां होगी। इंग्लैंड की महिला टीम 14 और 15 अक्तूबर को दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी जबकि इसी दिन पुरुष टीम भी मेजबान टीम के खिलाफ सबसे छोटे प्रारूप के मुकाबले खेलेगी। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 18, 20 और 22 अक्तूबर को कराची के राष्ट्रीय स्टेडियम में होंगे। 15 साल बाद पुरुष टीम का पाकिस्तान दौरा
पुरुष टीम 2005 से पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर आएगी। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने बयान में कहा, 'विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम अपनी पुरुष टीम के साथ कराची में पहली बार दौरे पर आएगी जो पाकिस्तान, हमारी महिला क्रिकेटर और वैश्विक खेल के लिए काफी अहम घोषणा है।'
उन्होंने कहा, 'महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय पुरुष टीम के मुकाबलों से पहले एतिहासिक राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। विश्व चैंपियन टीम के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से पाकिस्तान की टीम आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के लिए अपनी तैयारी का आकलन कर पाएगी क्योंकि उनका लक्ष्य अतीत के प्रदर्शन से बेहतर करना होगा।'
पुरुष टीम 2005 से पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर आएगी। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने बयान में कहा, 'विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम अपनी पुरुष टीम के साथ कराची में पहली बार दौरे पर आएगी जो पाकिस्तान, हमारी महिला क्रिकेटर और वैश्विक खेल के लिए काफी अहम घोषणा है।'
उन्होंने कहा, 'महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय पुरुष टीम के मुकाबलों से पहले एतिहासिक राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। विश्व चैंपियन टीम के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से पाकिस्तान की टीम आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के लिए अपनी तैयारी का आकलन कर पाएगी क्योंकि उनका लक्ष्य अतीत के प्रदर्शन से बेहतर करना होगा।'
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know