वाराणसी नगर निगम को मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए शहरी आजीविका मिशन यानी एनयूएलएल के तहत कायाकल्प की जाएगी जिसमें स्ट्रीट वेंडर्स की सुविधा का खास ख्याल रखते हुए विकास कार्य कराए जाएंगे. केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय से निर्देश मिलते ही नगर निगम की ओर से नगर परिषद के सभी वार्ड में एक वेंडिंग जोन बनाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
यहां आने वाले देसी व विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए नगर निगम ने कैंट रेलवे स्टेशन के ठीक सामने फ्लाईओवर के नीचे फूड जोन पार्किंग और काशी दर्शन कराने पर काम शुरू कर दिया है.शहर की गलियों और सड़कों पर हर वक्त ठेला और गाड़ियों के आवागमन से उत्पन्न होने वाली अव्यवस्था को भी नगर निगम दूर करने की कवायद कर रहा है.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know