औरैया // कानपुर जोन दक्षिणांचल विद्युत वितरण के 25 मंडलों में जनपद को 2145 उपभोक्ताओं तक योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया था 29 जनवरी की प्रगति समीक्षा में जनपद के दोनों डिवीजन में 1140 बकायेदारों के पंजीयन कराकर 1.45 करोड़ रुपये राजस्व जमा कराया गया इसके अलावा 312 उपभोक्ताओं से करीब 31 लाख रुपये पूर्ण भुगतान कराकर लाभ दिलाया गया कुल मिलाकर 1444 उपभोक्ताओं तक योजना का लाभ पहुंचाकर 68 फीसद सफलता हासिल की जिससे जिले को चौथी रैंक प्राप्त हुई अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार दोहरे ने बताया कि इसका श्रेय हमारे साथी इंजीनियरों व कर्मचारियों की सूझ बूझ व मेहनत को जाता है। उपभोक्ताओं के साथ सछ्वावना पूर्ण व्यवहार का परिणाम उन्हें प्राप्त हुआ है। अभी भी योजना का लाभ पाने के लिए बकायेदारों के पास एक दिन का समय बाकी है उन्होंने दोनों डिवीजन के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार, नरेंद्र प्रकाश व सभी उपखंड अधिकारियों से एक दिन और बकायेदारों को लाभ दिलाने के लिए मेहनत करने का आह्वान किया है साथ ही उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि वह इस मौका को हाथ से न जाने दें। क्योंकि ऐसी अनूठी योजना विभाग से यदा-कदा ही जारी की जाती हैं। बकाया आपको अदा करना ही पड़ेगा जनवरी के बाद फिर आपको विभागीय नियम के अनुसार भुगतान करना होगा लेकिन ब्याज में छूट का लाभ फिर नहीं मिल सकेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know