बाइक से पटककर बदमाशों ने छीन लिए डेढ़ लाख

जालौन। बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहे किसान की बाइक को गिराकर हेलमेट लगाए दो अज्ञात बदमाश किसान के झोले में पड़े 1.43 लाख रुपए लेकर बाइक से भागे। पीडि़त किसान ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस के साथ ही स्वाट टीम व माधौगढ़ सीओ ने भी मौके का मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुरा निवासी किसान राघवेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा में है। शुक्रवार को वह बाइक से बैंक में रुपए निकालने के लिए आए थे। दोपहर लगभग तीन बजे बैंक से एक लाख तितालीस हजार रुपए निकालकर उन्होंने झोले में डाल लिए और वह बाइक से वापस अपने गांव लौटने लगे। वापसी में जैसे ही वह सुढ़ार गांव के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे बुलेट सवार दो अज्ञात बदमाश जो हेलमेट लगाए थे उन्होंने आगे निकलकर उनकी बाइक में पैर से धक्का दिया जिससे वह असंतुलित होकर बाइक समेत सडक़ के किनारे गिर गए। इसी दौरान एक व्यक्ति बुलेट से उतारा और दूसरा व्यक्ति बुलेट स्टार्ट किए खड़ा रहा। बुलेट से उतरे व्यक्ति ने बाइक में टंगा रुपए से भरा झोला निकाला और बुलेट पर बैठकर दोनों वहां से भाग गए। पीडि़त व्यक्ति की सूचना पर कोतवाल रमेश चंद्र मिश्र ने उच्चाधिकारियों को ममाले की जानकारी दी और एसएसआई आनंद सिंह व हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। साथ ही सीओ माधौगढ़ व स्वाट टीम ने भी मौके पर जाकर घटना स्थल का मुआयना किया। उक्त संदर्भ में कोतवाल रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है क्योंकि राघवेंद्र सिंह ने बताया कि दो बदमाशों ने उनकी चलती हुई बाइक को धक्का देकर उन्हें गिरा दिया लेकिन बाइक की हालत देखने पर उसमें कोई खरोंच आदि के निशान नहीं है और न ही राघवेंद्र सिंह को कोई चोट आई है। इसके बावजूद पुलिस मामले की जांच कर रही है जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने