अंबेडकरनगरटांडा कोतवाली क्षेत्र के देवहट गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को शराब की दुकान हटाने को लेकर कलेक्ट्रेट के पास प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि गांव में संचालित शराब की दुकान से आए दिन असहज स्थिति उत्पन्न होती रहती है। स्कूल व मंदिर जाने वालों को शराब की दुकान के सामने से जाना पड़ता है। ऐसे में अक्सर नशे में धुत शराबी आवागमन करने वालों के साथ अभद्रता करते रहते हैं। शराब की दुकान हटाए जाने की मांग अरसे से की जा रही है, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी कि यदि शीघ्र ही शराब की दुकान नहीं हटाई गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। बाद में शिकायतीपत्र जिलाधिकारी को सौंपा जयप्रकाश के नेतृत्व में अनीता देवी, प्रभावती, राधा, सोना देवी, उर्मिला, मनीषा, राजकुमारी, शांति देवी, इंद्रावती, उर्मिला चौहान, गीता, रामकरन, रामलौट, परशुराम, अशोक कुमार, राधेश्याम आदि सोमवार को कलेक्ट्रेट के पास पहुंचे। प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि गांव में स्थित शराब की दुकान को हटाए जाने की मांग अरसे से की जा रही है, लेकिन जिम्मेदारों की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसे लेकर जब भी जिम्मेदारों से शिकायत की जाती है, तो सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है। गांव में शराब की दुकान के संचालन से ग्रामीणों को दिक्कतें हो रही हैं।ग्रामीणों ने कहा कि गांव में ही स्कूल, कॉलेज व दुर्गा मंदिर है। शराब की दुकान के सामने से ही होकर लोगों को आवागमन करना पड़ता है। अक्सर नशे में धुत शराबी आवागमन करने वालों से अभद्रता करते रहते हैं। जब इसका विरोध किया जाता है, तो धमकियां दी जाती हैं। इससे कई बार असहज स्थिति उत्पन्न होती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही गांव से शराब की दुकान नहीं हटाई गई तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। बाद में शिकायतीपत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने