जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों  तथा थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था कायम रखें। छोटी सी भूल से बहुत बड़ी घटना हो सकती है। थाना स्तर पर ही मामले निपटाएं। पीड़ित की समस्या अच्छी तरह से सुनकर निस्तारित करें। संवेदनशीलता से कार्य पर ध्यान दें। चुनाव के समय गांव में विवाद होते हैं। उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी भी क्षेत्र का भ्रमण कर समय रहते हुए कानून व्यवस्था कायम रखें। गांव पर पहले चुनाव के दौरान घटनाएं हुई हैं वहां पर बैठक कर चर्चा करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास तीन शस्त्र लाइसेंस हैं उनका एक जमा कराकर शत-प्रतिशत निरस्त कराएं। इसमें अभियान चलाकर कार्य किया जाए। निरोधात्मक कार्यवाही में प्रगति लाएं। अवैध खनन पर सक्रिय

बैठक में निर्देश देते डीएम-एसपी।

रहें। पहाड़ी, राजापुर, मानिकपुर, मऊ क्षेत्र में अधिक अवैध खनन की शिकायतें प्राप्त होती है। थानाध्यक्ष भ्रमण कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आदि ऑनलाइन की जो शिकायतें हैं उनको समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। कोई भी गलत निस्तारण न हो। इसका विशेष ध्यान दें। भूमि संबंधी जो मामले हैं उन पर राजस्व विभाग के साथ मौके पर जाकर निस्तारण कराये। आपस में सामंजस्य बनाकर कानून व्यवस्था को कायम रखें। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए। उन्होंने कहा कि जो जिला बदर अपराधी किए जाते हैं उस पर विशेष निगाह रखें। अन्यथा जिम्मेदार होंगे। पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। 

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए शस्त्र लाइसेंस जमा कराना सुनिश्चित करें। अगर जो जरूरी है तो उसमें उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी आख्या दें। ताकि जनपद स्तर से निर्णय लिया जा सके। गांववार जो बैठक की जा रही है उसमें पुराने विवादों को भी देखे तथा आपराधिक प्रवृति के लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही कराएं। उन्होंने उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी से कहा कि थानों पर जाएं तो वहां पर चुनाव रजिस्टर अवश्य चेक करें। गांव में किसी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए। लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर कानून व्यवस्था कायम रखें। चुनाव की जो भी निरोधात्मक कार्यवाही करना है उसे तुरंत सुनिश्चित कराएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, उप जिलाधिकारी राजापुर राहुल कश्यप, मानिकपुर संगम लाल, मऊ नवदीप शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार यादव, मऊ सुबोध गौतम, राजापुर रामप्रकाश सहित संबंधित अधिकारी, थानाध्यक्ष, शासकीय अधिवक्ता मौजूद रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने