*अयोध्या*
        शुक्रवार को खंड़ासा थाना क्षेत्र के घटौली पुल पर हुए पिकअप हादसे में हैरिंग्टनगंज के राय का पुरवा मजरे सागर पट्टी पंझिला निवासी शीतला प्रसाद का विशेष योगदान रहा। वह इस दुर्घटना में किसी देवदूत से कम नही रहा जिसने डूबते हुए दोनों लोगों को जिंदा नहर से बाहर निकलने में मदद की और ठंड के मौसम में करीब दो घंटे तक नहर के अंदर घुस कर रेस्क्यू कार्य में सहयोग किया। 
        शीतला प्रसाद घटना के तुरंत बाद वहां देवदूत बनकर पहुँच गया । उन्होंने बताया कि वह खण्ड़ासा थाना क्षेत्र के ही अमावा सूफी गाँव में अपनी दीदी के यहां से लौट रहा था अमरगंज चौराहे पर जैसे ही घटना की जानकारी हुई वह मौके पर पहुंच गया। मौजूद लोग बताते हैं कि शीतला प्रसाद ने चालक व एक अन्य व्यक्ति कल्लू को भी पिकअप से कूदने के बाद नहर से निकालने में मदद की। और दो घण्टे तक चले रेस्क्यू के दौरान वह नहर के ठण्डे पानी में रहकर मदद करता रहा। शीतला प्रसाद न होता तो यह रेस्क्यू कब तक चलता कहा नही जा सकता। रेस्क्यू में उनके सराहनीय योगदान के लिए क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर कोमल प्रसाद मिश्रा ने उन्हे पाँच सौ रूपये नगद देकर पुरस्कृत किया।--------अयोध्या ब्यूरो चीफ डा०ए०के०श्रीवास्तव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने