उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने डीएलएड और बीटीसी के विभिन्न बैच के तृतीय सेमेस्टर का परिणाम रविवार की शाम जारी कर दिया। तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए पंजीकृत 85120 प्रशिक्षुओं में से 42,212 (49.59 प्रतिशत) या सिर्फ आधे प्रशिक्षु ही पास हैं। इनकी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी अंत में कराने की तैयारी है।

डीएलएड 2018 बैच तृतीय सेमेस्टर के 61878 प्रशिक्षुओं में से 29259 (47.28 फीसदी) पास जबकि 31863 (51.49 प्रतिशत) फेल हैं। 359 अनुपस्थित, 75 अपूर्ण व 319 का परिणाम अवरुद्ध है। डीएलएड 2017 बैच तृतीय सेमेस्टर के 22962 प्रशिक्षुओं में से 12804 (55.76 प्रतिशत) पास व 9647 (42.01 फीसदी) फेल हैं। 467 अनुपस्थित, 06 अपूर्ण व 36 का परिणाम अवरुद्ध है।

बीटीसी 2015 बैच तृतीय सेमेस्टर के 255 प्रशिक्षुओं में से 136 पास व 115 फेल हैं। 2014 बैच के 13 प्रशिक्षुओं में से 11 पास व एक फेल जबकि 2013 बैच के 12 प्रशिक्षुओं में से 2 पास व एक फेल हैं। 9 प्रशिक्षुओं का परिणाम अपूर्ण है। विभिन्न बैच के प्रथम, द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के तकरीबन चार लाख प्रशिक्षुओं का परिणाम अगले सप्ताह घोषित होने की संभावना है। सेमेस्टर परीक्षाएं 30 अक्तूबर से 11 नवंबर के बीच कराई गई थीं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने