*इलाहाबाद बैंक का बीसी संचालक करोड़ों रुपये लेकर फरार*


गोंडा। इलाहाबाद बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक जमाकर्ताओं का करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया। तीन दर्जन महिला जमाकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। महिला जमाकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से बीसी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक केे दिए गए शिकायती पत्र में महिला जमाकर्ताओं ने कहा कि कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के चंगेरिया निवासी एक व्यक्ति भंभुवा में इलाहाबाद बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता था।


जिसमें क्षेत्र के जमाकर्ताओं ने खाता खोल रखा था। क्षेत्र की तमाम महिला जमाकर्ता यहां पैसा निकालने और जमा करने आती थी। आरोप है कि सभी खाताधारकों के करोड़ों रुपये लेकर बीसी संचालक फरार हो गया। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के जहंगिरवा निवासी राजिना पत्नी रज्जब अली ने बताया कि 2019 में उसके पति की मौत हो गई थी।
जिसका क्लेम मिला था। इसके बाद उसने अपने खाता में 5 लाख 30 हजार 398 रुपये जमा किए थे। जब वह पैसा निकालने बीसी संचालक के पास गई तो संचालक ने उससे अंगूठा लगवा लिया और बताया कि अभी सर्वर फेल है। पैसा बाद में मिलेगा। तीन चार माह तक दौड़ाता रहा।
मगर पैसा नहीं मिला। इलाहाबाद बैंक में जब खाता चेक कराया तो खाते में पैसा नहीं था। इसी गांव की रहने वाली रामराजी पत्नी राजाराम के खाते से एक लाख दस हजार रुपये, लल्ली पत्नी लल्ला के खाता से 23 हजार, रुदौलिया निवासी जमाल के खाते से 45 हजार रुपये, रुदौलिया गांव निवासी बरसाती पुत्र बहराइची के खाते से 75 हजार, नये पुरवा गांव की रहने वाली सबीना के खाते से 43 हजार रुपये निकल गए।

इसी तरह भंभुवा निवासी रहमत अली के खाते से तीन लाख 23 हजार, गुड़िया के खाते से 36 हजार रुपये और जहंगिरवा निवासी गुलशन के खाते से 45 हजार रुपये, ढेमा गांव के निवासी नशरीन के खाता से 59 हजार 584 रुपये, रुदौलिया गांव के निवासी नसीरा के खाते से 46 हजार रुपये निकाल लिया।
इसके अलावा अन्य जमाकर्ताओं के खातों से भी बीसी संचालक रुपये निकालकर पिछले सात माह से फरार है। जमाकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से मामले की बीसी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


गोंडा ब्यूरो सूरज कुमार शुक्ला की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने