NCR News:नोएडा। करीब 8 साल पहले कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र में हनी ट्रैप मामले में होमगार्ड की गिरफ्तारी हुई थी। दिसंबर 2018 में सवारियों को लूटने वाले गिरोह में होमगार्ड की संलिप्तता पाई गई थी। सितंबर 2020 में पुलिस की वर्दी में लूट करने वाले होमगार्डों राजेश रामअवतार को बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके अलावा कई लूट अन्य घटनाओं में होमगार्डों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, बीते बुधवार को नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर 30 किलो की चांदी लूट मामले में दो होमगार्डों की शामिल होने से पुलिस छवि एक बार फिर खराब हुई है। इस मामले में गिरफ्तार और फरार होमगार्ड की बर्खास्तगी के लिए कमिश्नरेट ने पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजा है।आगरा के ज्वेलर के चालक से 30 किलो चांदी लूट के मामले में फरार होमगार्ड की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही फरार होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने शनिवार को वारदात का खुलासा करते हुए होमगार्ड विक्रांत समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में दूसरा होमगार्ड उमेश फरार चल रहा है। विक्रांत सेक्टर-20 और उमेश एक्सप्रेसवे कोतवाली में तैनात था। नोएडा जोन के अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी होमगार्ड को बर्खास्त करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की तरफ पत्र भेजा गया है। जल्द ही दोनों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने