कोविड-19 के संक्रमण के चलते आर्थिक पिछड़ापन दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम निधि योजना जमीनी धरातल पर उतारी थी. योजना के तहत रेडी वाले फल वाले सब्जी वाले तथा फुटपाथ व पटरी पर दुकान लगाने वाले वेंडरों को कारोबार बढ़ाने के लिए बैंक से ₹10000 का ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई थी. किंतु विभागीय लापरवाही के चलते पीएम शो निधि योजना के तहत काशी जिले के योजना के दायरे में आने वाले फल वाले रेहड़ी वाले सब्जी वाले फुटपाथ व पटरी पर दुकान लगाने वाले कुल 41054 लोगों ने अपने ऋण आवेदन प्रस्तुत किए.
जिनमें अब तक कुल 27484 आवेदन पर इन वेंडरों का ऋण स्वीकृत किया गया. जिनमें बैंकों की ओर से कुल 22548 लोगों को ऋण उपलब्ध कराया गया. आवेदनों के सापेक्ष बैंकों की धीमी प्रगति को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गंभीरता से लिया है.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know