NCR News:ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह घने कोहरे में खराब खड़ी कैंटर में पीछे से बुलेरो जा टकराई। हादसे में मध्यप्रदेश में तैनात चीनी मिल अधिकारी की मौत हो गई। जबकि परिवार के तीन सदस्यों के साथ हेल्पर गंभीर है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने बताया कि मूलरूप से मुजफ्फरनगर निवासी विजय त्यागी (43) मध्य प्रदेश में चीनी मिल (केन) अधिकारी थे। मुजफ्फरनगर में मंगलवार रात उनके भाई की मौत हो गई थी, अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वह बुलेरो से पत्नी रश्मि, बेटा अर्णव बेटी वर्णिका और हेल्पर के साथ मुजफ्फरनगर जा रहे थे। बुधवार सुबह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर काफी कोहरा था। पलवल से गाजियाबाद की तरफ जाते समय दनकौर क्षेत्र में गुनपुरा गांव के पास कैंटर एक्सप्रेसवे पर खड़ी थी। कार विजय चला रहे थे। धुंध की वजह से आगे खड़ी कैंटर उन्हें नहीं दिखी। जिसके चलते कार पीछे से कैंटर से जा टकराई। हादसे में सभी लोग बुरी तरह से कार में फंस गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान विजय ने दम तोड़ दिया। जबकि चारों की हालत गंभीर है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने