नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में "कैच दी रेन" कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम मे जनपद के सांसद रितेश पांडेय, जिला अधिकारी महोदय राकेश मिश्र,पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, नेहरु युवा केंद्र अम्बेडकर नगर की जिला युवा अधिकारी मीनू , जिला के अन्य आला अधिकारियो सहित समस्त विकास खंडो के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक तथा युवा मंडल सदस्य रिन्की जायसवाल ,रचना प्रजापति ,प्रीती सन्तोष राय, सौरभ सिंह अवधेश प्रताप, प्रवीण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें l जिस दौरान नेहरू युवा केंद्र अंबेडकरनगर की जिला युवा अधिकारी ने बताया कि कैच द रेन योजना राष्ट्रीय जल मिशन के जल आंदोलन के अंतर्गत संचालित की जा रही है जिस में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं जल संरक्षण की भावना विकसित करने की दिशा में माह जनवरी 2021 से मार्च 2021 तक जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों तथा युवा मंडल के माध्यम से उक्त अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण संबंधित विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाना है तत्पश्चात आदरणीय जिला अधिकारी जी ने जल संरक्षण के लिए निरंतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा जिला युवा सलाहकार समितियों के सदस्यों एवं जनपद के विभिन्न विभागों को कैच द रेन कार्यक्रम में उचित सहयोग प्रदान करने के लिए निर्देश दिए। अंततः माननीय सांसद तथा आदरणीय जिलाधिकारी जी ने सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई एवं पोस्टर लांच कर कैच द रेन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कैच दी रेन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know