बनारस क्लब के सचिव और शिवपुर निवासी उदय राजगढ़िया, महमूरगंज के तुलसीपुर निवासी राजन नागर और अतुल चौधरी पर रोहनियां पुलिस ने धोखाधड़ी और धमकी देने का केस दर्ज किया है। प्रॉपर्टी कारोबार में साझीदार रहे दुर्गाकुंड निवासी सुयश अग्रवाल की शिकायत पर रोहनिया पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।सुयश अग्रवाल की शिकायत के मुताबिक दोस्त अतुल चौधरी के कहने पर उन्होंने जमीन कारोबार के लिए पार्टनरशिप में निवेश किया। इस कारोबार में उक्त तीनों भी शामिल थे। रोहनिया के बच्छांव में आठ बिस्वा जमीन के बाबत अपने हिस्से के 17 लाख 92 हजार 500 रुपये सिद्धि दाता रियल स्टेट कंपनी के खाते में ट्रांसफर किया। दो साल का लाभांश देने से तीनों ने इनकार कर दिया। सुयश ने अपने हिस्से की दो बिस्वा जमीन की मांग की लेकिन इनकार कर दिया गया।

बीते साल 17 सितंबर और चार अक्तूबर को सभी उनके घर आये और कंपनी से इस्तीफा देने संबंधी कागजात पर जबर्दस्ती हस्ताक्षर करने का दबाव बनाने लगे। हस्ताक्षर न करने पर असलहा सटाकर जान से मारने की धमकी दी गई। इस दौरान रिश्तेदार व स्टाफ मनोज खंडेलवाल और विशाल श्रीवास्तव ने बीच बचाव किया। घटना की 12 अक्तूबर, 27 नवंबर, 28 दिसंबर को थाने पर शिकायत की गई। सुयश ने बताया कि तीनों आरोपितों के प्रभाव में आकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। तब कोर्ट की शरण ली गई।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने