एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में चल रहे संस्थापक सप्ताह समारोह के तीसरे दिन एकल गायन व एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अर्चित,शताक्षी व रोहित पटेल अव्वल रहे।
           कार्यक्रम का शुभारंभ  महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में हार जीत  नहीं बल्कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना मायने रखता है। महाविद्यालय में ऐसी प्रतिभाएं हैं आवश्यकता है उन्हें उचित अवसर प्रदान किया जाये। डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान के संयोजकत्व में आयोजित एकल गायन में निर्णायक डॉ नीरजा शुक्ला, डॉ वीणा सिंह व डॉ स्वदेश भट्ट ने प्रदर्शन के आधार पर अर्चित शुक्ल को प्रथम,यशी श्रीवास्तव को द्वितीय व मो0 लारेब को तृतीय स्थान के लिए चुना।  एकल नृत्य के निर्णायक डॉ अनामिका सिंह,डॉ स्वदेश भट्ट व संयोजक मणिका मिश्रा ने छात्र वर्ग में रोहित पटेल को प्रथम,शुभम गौतम को द्वितीय व आशुतोष गुप्ता को तृतीय तथा छात्रा वर्ग में शताक्षी सेन प्रथम, शिखा पाण्डेय द्वितीय व करिश्मा मोदनवाल को तृतीय स्थान के लिए चुना। कार्यक्रम का संचालन डॉ के के सिंह व डॉ डी के चौहान ने किया।
        इस अवसर पर डॉ मोहिउद्दीन अंसारी, डॉ आर के पांडेय,प्रखर त्रिपाठी,डॉ आलोक शुक्ल, डॉ सुनील कुमार, डॉ भावना सिंह,वर्षा सिंह,आनंद वाजपेयी, मनोज सिंह,प्रतीची सिंह,सीमा पांडेय ,वकाश खादिम आदि मौजूद रहे।
आनन्द मिश्र 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने