किसान क्रेडिट कार्ड खातों का नवीनकरण एवं व्याज़ राहत अभियान
कालपी (जालौन)
इंडियन बैंक कालपी मंडी शाखा के द्वारा किसानों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए योजना चलाई जा रही है। मंडलीय कार्यालय कानपुर के मुख्य प्रबंधक मुहम्मद इस्माइल की मौजूदगी मे गांव गांव मे किसान कार्ड ऋण खातों का नवीनकरण कर किसान को व्याज़ मे राहत देने का कार्यक्रम चलाया तथा ग्रामीणों को जागरूक किया।
शनिवार को
विशेष अभियान के तहत मंडल के मुख्य प्रबंधक के साथ शाखा प्रवन्धक अशोक कुमार, अधिकारी मिथुन राव, जितेंद्र सचान, राहुल कुमार आदि बैंक कर्मियों ने कालपी नगर परासन, पथरेहटा, बसरेही, छोक, गड़गुवा, बेरई, जोल्हूपुर, आदि ग्रामो मे पहुंचकर कृषको को जगह जगह एक मुस्त समाधान योजना ( ओ. टी. एस ) के प्रति जागरूक किया। किसान क्रेडिट कार्ड श्रण खातों का नवीनीकरण किसानो को तमाम व्याज़ एवं फसल बीमा के फायदों के बारे मे अवगत कराया गया मंडलीय मुख्य प्रबंधक मुहम्मद स्माइल ने जागरूक करते हुए कहा कि विशेष अभियान के तहत चलाई जा रही योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाये। ब्रांच मैनेजर अशोक कुमार ने बताया कि शाखा मे 1600 से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किये गये है। कृषकगण ओ. टी. एस. योजना का लाभ उठाये।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know