वन विभाग वन क्षेत्रों का दायरा बढ़ायेगा जिससे प्रदूषण में कमी आएगी।
औरैया // कोरोना काल में जहां उद्योग की का पहिया थम सा गया था कई बड़े शहरों में प्रदूषण बहुत कम हो गया जिससे लोगों को राहत मिली थी साल 2021 में प्रदूषण की घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन जागरुकता अभियान चलाएगा। खेतों में पराली जलाने की घटनाओं को पूरी तरह रोकने की तैयारी है। वन विभाग तीन फीसद तक वन आच्छादन की तैयारी में है जिससे स्वच्छ हवा में सांस लेने का सपना साकार होगा।
साल 2021 में पॉल्यूशन पर लगाम लगाने की तैयारी है अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि जिले में इस साल 68 घटनाएं पराली जलाने की सामने आई है, इस साल गांव गांव लोगों को जागरूक किया जाएगा जिले में पॉल्यूशन नियंत्रण में है डीएफओ ने बताया कि जिले में वन आच्छादन बढ़ेगा जो पौधे लगाए गए है उनको तैयार किया जा रहा इसको लेकर हर क्षेत्र में सेक्शन व बीट प्रभारी लगाए गए है जो पौधों की निगरानी कर रहे हैं इस साल 4 प्रतिशत वन क्षेत्र बढ़ाए जाने की तैयारी है कोरोना काल में सांसों को मिली थी नई जिदगी जिसका मुख्य कारण प्रदूषण का कम होना रहा।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
औरैया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know