सोने की कीमत में पिछले दो दिनों के अंदर एक बार फिर से तेजी आई है। हालांकि चांदी का रेट फिलहाल स्थिर है। प्रयागराज के सराफा बाजार में आइए जानते हैं इस सफेद और पीली धातु की कीमत। सोना के रेट में 700 रुपये प्रति 10 ग्रामी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं चांदी की भी कीमत ने लॉकडाउन के दौरान रिकॉर्ड वृद्धि के स्तर को फिर से छू लिया है।
पिछले शनिवार को सराफा बाजार बंद होने पर सोने की कीमत 51500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं चांदी की कीमत 66000 रुपये प्रति किलोग्राम थी। मंगलवार को सोने की कीमत 200 रुपये बढ़कर 51700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। चांदी की कीमत 1000 रुपये बढ़कर 67000 रुपये प्रति किलो हो गई थी। इसी क्रम में गुरुवार को सोने की कीमत 700 रुपये बढ़कर 52400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। हालांकि चांदी की कीमत 67000 रुपये प्रति किलो ही रही।
दो सप्ताह पूर्व शनिवार को सोने की कीमत 51200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 66000 रुपये प्रति किलो थी। हालांकि एक पखवारे में चांदी की कीमत में 1000 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है। वहीं सोने का भी रेट प्रति 10 ग्राम बढ़ा। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान सोने की कीमत अपने रिकॉर्ड स्तर 67000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 67000 रुपये प्रति किलो हो गई थी। चांदी की कीमत अपने रिकॉर्ड स्तर को फिर तोड़ने के लिए कगार पर है।
प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना है कि सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड आयल के रेट और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत की कमी अथवा वृद्धि पर निर्भर करता है। संभव है कि इसमें चढ़ाव होने के कारण रेट में वृद्धि हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know