पांडेयपुर के ओमनगर कॉलोनी में किराये पर रहने वाले गाजीपुर दुल्लहपुर के किशोर ने बहन से झगड़ा के बाद अपनी अपहरण की झूठी कहानी रच घरवालों से फिरौती मांगी। हालांकि देर रात पुलिस ने किशोर को कैंट स्टेशन से पकड़ लिया और परिजनों को सौंप दिया।किशोर शुक्रवार को अपनी बहन से झगड़ा कर घर से निकला और कैंट रेलवे स्टेशन पहुंच गया। मोबाइल में दूसरा सिम लगाकर चाचा, मौसी और फिर पिता को व्हाट्सएप कॉल व मैसेज के जरिये खुद के अपहरण की सूचना दी और 10 लाख रुपये फिरौती मांगी। सूचना मिलते ही सीओ कैंट अभिमन्यु मांगलिक लालपुर-पांडेयपुर व सारनाथ पुलिस के साथ कॉलोनी में पहुंच गए। सर्विलांस की मदद से रात करीब 10.30 बजे उसे कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से पकड़ लिया।
बीच-बीच में मोबाइल ऑन करने से मिली लोकेशन
किशोर रिश्तेदारों को फिरौती के लिए बीच-बीच में मैसेज करने के लिए मोबाइल ऑन करता था। क्राइम ब्रांच की टीम मोबाइल का लोकेशन ले रही थी। रात 9:42 और फिर 10:15 बजे जब मोबाइल की लोकेशन मिली तो तय हो गया कि वह कैंट स्टेशन पर है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know