प्रयागराज जनपद में गणतंत्र दिवस की धूम मची है। सर्द मौसम में जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया और देश की आजादी में शहीद होने वाले देशभक्तों को नमन किया गया। वहीं दूसरी ओर आस्था के केंद्र संगम क्षेत्र में संन्यासियों ने भी तिरंगा फहराकर देश के प्रति श्रद्धा प्रकट की। साथ ही राष्ट्रहित का संकल्प भी भगवा वस्त्रधारियों ने लिया।
दंडी स्वामी नगर में अभा दंडी संन्यासी परिषद के संरक्षक ने ध्वज फहराया
तपस्थली तीर्थराज प्रयाग में संगम तीरे राष्ट्र पर्व गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। धर्म व राष्ट्र के लिए संन्यास ग्रहण करने वाले भगवा वस्त्रधारी संत अपने शिविर में तिरंगा झंडा फहराकर देश के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट किया। संतों ने कल्पवासियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण करके राष्ट्रहित में काम करने का संकल्प दिलाया। दंडी स्वामी नगर में अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के संरक्षक जगदगुरु स्वामी महेशाश्रम ध्वजारोहण किया। इस दौरान परिषद के अध्यक्ष स्वामी ब्रह्माश्रम, स्वामी शंकर आश्रम सहित तमाम दंडी संन्यासी व कल्पवासी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know