काशी में पुजारी प्रशिक्षण केंद्र खोलने की तैयारी है। कर्मकांड और पूजा के प्रशिक्षण के साथ ही संस्कृतनिष्ठ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी मौजूद होंगे। अखिल भारतीय संत समिति ने इसका खाका तैयार कर लिया है। प्रशिक्षण केंद्र से निकले कर्मकांडी देश ही नहीं दुनिया के हिंदू मंदिरों में पूजा और पाठ कराएंगे।
काशी में खुलने वाले पुजारी प्रशिक्षण केंद्र में गुरु कुल की तर्ज पर कर्मकांडी तैयार किए जाएंगे। प्रशिक्षण केंद्र के लिए शहर के बीचों-बीच जमीन की तलाश की जा रही है। पांच एकड़ क्षेत्र में बनने वाले प्रशिक्षण केंद्र में पहले चरण में चार सौ कर्मकांडी छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि काशी धर्म की नगरी है और काशी में ही पुजारी प्रशिक्षण केंद्र खुलेगा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know