वैश्य महासम्मेलन जिला महिला इकाई लारा गरीबों को नए वस्त्र किए वितरित



धार। वैश्य महासम्मेलन की जिला महिला इकाई द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व के पूर्व  नए वर्ष में दान कर मिसाल पेश की। जिला अध्यक्ष रेखा विजय मेहता के मार्गदर्शनमें संस्था द्वारा इस वर्ष गरीब बस्तियों में जाकर नवीन वस्त्रों का वितरण महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों को किया गया। साथ ही छोटे-छोटे बच्चों को बिस्किट के पैकेट  का वितरण किया गया। श्रीमती मेहता ने बताया कि  परंपरा है कि मकर संक्रांति के दिन दान दिया जावे ,किंतु हमारी संस्था द्वारा त्योहार के पूर्व ही यह कार्य कर एक नई शुरुवात की, ताकि त्योहार  के दिन गरीब बस्ती की आम जनता नए वस्त्र धारण कर त्योहार मना सके। इस दौरान  सब संभागीय अध्यक्ष सरोज सोनी, पूर्व अध्यक्ष मीना गर्ग, जिला प्रभारी रत्नमाला सुगंधी, उपाध्यक्ष सुनीता महेश्वरी, अर्चना खंडेलवाल, नीलू भंडारी आदि मौजूद थे। जानकारी मीडिया प्रभारी सुभाष जैन ने दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने