*सड़क की पटरियों पर कब्जा, जाम से जूझते लोग*
बलरामपुर। नगर के सभी प्रमुख चौराहे अतिक्रमण की चपेट में हैं। सड़क की पटरियों पर कई जगह वाहनों का तो कुछ जगहों पर दुकानदारों ने कब्जा जमा रखा है। इससे आवागमन प्रभावित होता है और लोगों को अक्सर जाम से जूझना पड़ता है। इन मार्गों से अधिकारी भी गुजरते हैं पर सबकुछ देख कर भी जिम्मेदार मौन हैं।
नगर के वीर विनय चौराहे की हालत सबसे बदतर है। वीर विनय चौराहा से गोंडा, तुलसीपुर, बहराइच व मुख्य चौक बाजार जाने वाली सड़क की पटरियां पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में रहती हैं। बहराइच जाने वाली सड़क पर बैंक, दुकानें व होटल आदि होने के कारण मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन सड़क तक खड़े किए जा रहे हैं। बड़े वाहन गुजरने से यहां पर घंटों जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
बलरामपुर ब्यूरो हेड आनंद मिश्रा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know