*अयोध्या में मांस और मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अनशन की चेतावनी देने वाले संत परमहंस उदास को अनशन स्थल पर भूमि पूजन करने जाने से पुलिस ने रोका।*
16 जनवरी से आमरण अनशन की महंत परमहंस दास ने दी है चेतावनी।
अयोध्या के प्रवेश द्वार महोबरा पर होती है मांस की बिक्री।
5 कोसी परिक्रमा स्थल से सटे होने के वजह से परमहंस दास ने किया था मांग।
परिक्रमा पथ के बगल से हटाई जाए मांस और मदिरा की दुकान।
2018 में राष्ट्रपति को भी भेजा था पत्र राष्ट्रपति की तरफ से आया था जवाब।
जिलाधिकारी ने भी दिया था आश्वासन हटाई जाएंगी परिक्रमा मार्ग से मांस और शराब की दुकानें।
नहीं हटाए जाने की वजह से नाराज हुए संत परमहंस दास ने 16 जनवरी से दिया था आमरण अनशन की चेतावनी।
परमहंस दास ने प्रशासन को दिया मकर संक्रांति तक का समय।
संक्रांति तक प्रशासन हटवाए पंचकोशी परिक्रमा मार्ग के बगल से मांस और शराब की दुकानें नहीं तो 16 जनवरी से करेंगे संत परमहंस दास आमरण अनशन ।
राम मंदिर के लिए भी 13 दिन आमरण अनशन कर चर्चा में आए थे तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास।-----अयोध्या ब्यूरो चीफ डा०ए०के०श्रीवास्तव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know