NCR News:दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बिहार निवासी मो. इरफान उर्फ उजाला उर्फ आर्यन(30) को गिरफ्तार किया है जो सेंधमारी की बहुत सारी वारदात कर व पैसे एकत्रित कर बिहार में जिला परिषद के चुनाव लड़ना चाहता था। आरोपी अपने साथियों के साथ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व बैंगलुरू की पॉश कॉलोनियों में वारदात करता था। ये धार्मिक व्यक्ति का चोला पहनकर चंदा मांगने के बहाने से पॉश कॉलोनियों में जाकर रैकी करता था। इसके कब्जे जगुआर व निशान टियाना जैसी महंगी कारें बरामद की गई हैं। अपराध शाखा डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार एसीपी संदीप लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह, एसआई मिंटू सिंह व एएसआई संजय त्यागी की टीम ने मो. इरफान को नारायणा फ्लाइओवर के पास से सात जनवरी को गिरफ्तार किया है। ये अपने साथियों के साथ दिल्ली, पंजाब, बिहार व हरियाणा आदि राज्यों की पॉश कॉलोनियों में वारदात करता था। गिरफ्तारी के समय ये वारदात करने दिल्ली आया था और निशान टियाना कार में घूम रहा था। आरोपी ने बताया कि वह ऐशोआराम की जिंदगी जीने के लिए पॉश कॉलोनियों में वारदात करता था। चोरी के पैसे से ये महंगी कारें खरीदता था। बरामद कारें उसने हाल ही में खरीदी थीं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know