सांसद बहराइच ने बन्दियों को प्रदान किया 100 कम्बल
चित्र संख्या 01 तथा फोटो कैपशन।
बहराइच 01 जनवरी। नव वर्ष के प्रथम दिन सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गोड़ की ओर से जिला कारागार में निरुद्ध बन्दियों को मिली कम्बल की सौगात। शीत ऋतु के दृष्टिगत ठंड से बचाव हेतु सांसद बहराइच श्री गोड़ ने अपनी ओर से जिला कारागार बहराइच में निरुद्ध 100 बन्दियों को कम्बल का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने निरुद्ध बन्दियों को अश्वासन दिया कि भविष्य में भी वह बन्दियों के लिए आवश्यक वस्तुएं कारागार प्रशासन को उपलब्ध कराते रहेगें। जेल अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी ने सांसद का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
जेल प्रीमियर लीग में थण्डर बोल्ट व ग्रेट स्ट्राइकर रहे विजेता
बहराइच 01 जनवरी। जिला कारागार बहराइच में जेल प्रीमियर क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-2 के दो मैच खेले गये। प्रथम मैच बाल कीलर बनाम थण्डर बोल्ट व द्वितीय मैच ग्रेट स्ट्राइकर बनाम सुपर-8 के मध्य खेला गया। प्रथम मैच की विजेता टीम थण्डर बोल्ट रही, जिसने बिना कोई विकट गवाये मैच जीता। थण्डर बोल्ट की ओर से सर्वाधिक 19 रन बनाने वाले नदीम को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
जबकि दूसरे मैच की विजेता टीम ग्रेट स्ट्राइकर जिसने 03 विकेट से मैच को जीता। ग्रेट स्ट्राइकर की ओर से 08 रन का योगदान देने तथा 02 विकेट प्राप्त करने वाले आलराउण्डर शनि सिंह को मैन माफ द मैच घोषित किया गया। कमेन्टेटर की भूमिका डिप्टी जेलर शरेन्दु कुमार त्रिपाठी व मो. शोएब ने निभायी। अम्पायर की भूमिका का निर्वहन जेल वार्डर सत्य प्रकाश मिश्रा द्वारा किया गया।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
राज्य सहयोग पहल योजना के तहत माॅगे गये प्रस्ताव
बहराइच 01 जनवरी। पी.एम. अवार्ड फाॅर एक्सीलेन्स इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एण्ड नेशनल ई-गवर्नेन्स अवार्ड को प्रमोट करने के उद्देश्य से संयुक्त सचिव, कार्मिक, लोक कल्याण, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार द्वारा राज्य सहयोग पहल योजना के अन्तर्गत वित्तीय सहायता हेतु विभागों एवं जनपदों से प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
मेडिकल बुलेटिन
बहराइच 01 जनवरी। एल-1 सीएचसी चित्तौरा में कुल बेड की क्षमता 40 बेड है। यहां पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 40 बेड खाली हंै। एल-2 एवं ंकेयर हास्पिटल की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि महिला पाॅलीटेक्निक रिसिया मोड एल-1 हास्पिटल की क्षमता 250 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 250 बेड खाली हैं। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 113 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 01 है तथा 112 बेड खाली हैं। इस प्रकार एल-1, एल-2 एवं केयर हास्पिटल की कुल क्षमता 403 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या 01 है तथा 402 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में 22, बाराबंकी में 02 तथा होम आईसोलेशन में कुल 31 मरीज हैं।
सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 259246 कुल प्राप्त रिपोर्ट 258508 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 4056 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 254452 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1650 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 03 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1723 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 738 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 115235 कुल प्राप्त रिपोर्ट 114497 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2059 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 112438 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 774 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 03 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 847 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 738 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 6514 कुल प्राप्त रिपोर्ट 6514 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 466 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 6048 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 24 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 00, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 24 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 137497 कुल प्राप्त रिपोर्ट 137497 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1531 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 135966 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 852 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 852 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 89 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 4056 कुल ठीक हुए केस 1536, आज डिस्चार्ज व्यक्ति शून्य, कुल मृतक संख्या 74, होम आईसोलेशन ओवर 2388 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 58 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 36 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 06, महसी में 05, नानपारा में 11, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 02, पयागपुर 01 तथा तहसील सदर 11 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन शून्य हैं जिसमें तहसील कैसरगंज में शून्य, महसी में शून्य, नानपारा में शून्य, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर में शून्य, सदर बहराइच में शून्य है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिकध्यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःः
बहराईच ब्यूरो हेड रामकुमार यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know