मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित



पन्ना 09 जनवरी 21/जिला न्यायालय परिसर पन्ना में श्री प्रेम नारायण सिंह जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना की अध्यक्षता में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


जिला न्यायाधीश श्री प्रेम नारायण सिंह ने अध्यक्षीय आसीनता से मध्यस्थता क्या है, मध्यस्थता की प्रक्रिया एवं उसके होने वाले लाभों के बारे में बताते हुये कहा कि मध्यस्थता के माध्यम से विवादों का सरल एवं शीघ्र समाधान किया जा सकता है, यह एक खर्च रहित कार्यप्रणाली है, मध्यस्थता द्वारा प्रकरणों के निपटारे से उभयपक्षों के बीच आपसी रिश्तों में सुधार होता है, मध्यस्थता के माध्यम से समस्त पक्षकारगण संतुष्ट होते है जिससे समाज में सौहार्द एवं प्रेम बढ़ता है। जिला न्यायाधीश श्री सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित न्यायाधीश मीडियेटर्स को ऐसे दांडिक एवं सिविल मामलों जो कि राजीनामा योग्य हो मध्यस्थता के लिए रेफर्ड करने हेतु प्रेरित किया। जिला न्यायाधीश ने पक्षकारों को ए0डी0आर0 सेन्टर में सामाजिक दूरी बनाकर रखने एवं कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मध्यस्थता प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से संचालित कराने हेतु उपस्थित मीडियेटर्स को निर्देशित किया।

श्री आमोद आर्य सचिव जि0वि0से0प्रा0 ने उपस्थित मीडियेटर्स को नववर्ष की शुभकामनाये प्रेषित करते हुए वर्ष 2021 के प्रथम मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मध्यस्थता प्रक्रिया को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से चलाने हेतु कोविड-19 से संबंधित शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक एवं उचित व्यवस्थायें ए0डी0आर0 सेन्टर में की गई है, साथ ही आपने समय-समय पर मध्यस्थता संबंधित प्रसारित नवीन आदेशों, निर्देशों, प्रक्रिया, मामले की गोपनीयता सें उपस्थित मीडियेटर्स को अवगत कराया।

कार्यक्रम में न्यायाधीश मीडियेटर्स एवं अधिवक्ता मीडियेटर्स द्वारा मध्यस्थता प्रक्रिया के संचालन, मध्यस्थता से होने वाले लाभों एवं समाज पर पड़ने वाले सुखद प्रभावों के संबंध में अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मीडियेटर्स द्वारा सुझाये गए सुझावों पर भी मंथन किया गया।

मध्यस्थता परिचर्चा कार्यक्रम में श्री कपिल मेहता प्रधान न्यायायधीश कुटंुब न्यायालय, श्री कमल जोशी विशेष न्यायाधीश, श्री अनुराग द्विवेदी प्रथम अपर जिला न्यायाधीश, सुश्री समीक्षा सिंह द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश, श्री अतुलराज भलावी मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री प्रियंक भारद्वाज न्यायिक मजिस्टेªट श्रीमती वंदना सिंह न्यायिक मजिस्टेªट प्रशिक्षु न्यायाधीशगण, श्री गिरजा शंकर शुक्ल अध्यक्ष अधिवक्ता संघ पन्ना, प्रशिक्षित अधिवक्ता मीडियेटर्स एवं अधिवक्तागण की सहभागिता रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने