NCR News:नोएडा। शहर के अलग-अलग कोतवाली क्षेत्रों में मानसिक तनाव से जूझ रहे दो युवकों समेत तीन लोगों ने खुदकुशी कर ली। परिजनों और क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची संबंधित कोतवाली पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामलों की जांच की जा रही है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मूल रूप से मैनपुरी निवासी योगेश कुमार शर्मा (24) सेक्टर-121 स्थित गढ़ी चौखंडी गांव में किराए के मकान में रहता था। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। बृहस्पतिवार सुबह मकान मालिक रवि शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि योगेश ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे की छानबीन की तो सुसाइड नोट बरामद हुआ। सुसाइट नोट में युवक ने माता पिता से माफी मांगी है और घटना के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। फेज-3 कोतवाली पुलिस का कहना है कि युवक मानसिक तनाव में था। वहीं, भंगेल गांव स्थित जीत राम कॉलोनी में राम कुमार उर्फ छोटे लाल (55) ने बुधवार देर रात पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। जांच में पता चला कि वह काफी समय से बीमार और तनाव में चल रहे थे। वहीं, गेझा गांव में ध्रुव कुमार (27) ने भी बुधवार रात घर पर आत्महत्या ली। जांच में पता चला कि वह किसी बात को लेकर काफी समय से परेशान चल रहा था। फेज-2 कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामलों की जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know