सिंगल बड एवं बड चिप विधि से तैयार सीडलिंग के वितरण एवं लाभार्थियों के बैंक खाते खुलवाने हेतु निर्देश जारी
अनुदान वितरण हेतु सभी लाभार्थी महिला स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते खुलवाने के लक्ष्यों की पूर्ति के निर्देश
प्रदेश में गठित 844महिला स्वयं सहायता समूहों को रू.10 करोड़ 80 लाख का हुआ है आर्थिक लाभ
निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी

लखनऊ: 11 जनवरी, 2021
प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ग्रामीण महिला उद्यमियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रभावी कदम उठाये जाने के आदेशों एवं मा. मंत्री चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, श्री सुरेश राणा द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम मेंप्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, श्री संजय आर. भूसरेड्डी द्वारागन्ना खेती के क्षेत्र में ग्रामीण महिला उद्यमियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सिंगल बड एवं बड चिप विधि से तैयार सीडलिंग के वितरण, अनुदान हेतु लाभार्थी महिला समूहों के बैंक खाते खुलवाने के कार्यों की समीक्षा की गयी।समीक्षा के दौरान उन्होंने शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु कड़े निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए गन्ना आयुक्त ने बताया कि बैठक के दौरान समीक्षा करने पर पाया गया कि प्रदर्शन हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कुल 414 लाख सीडलिंग की स्थापना कराई गयी है तथा 1,470 हेक्टेयर में प्रदर्शन स्थापित कराया गया है। इससे प्रदेश में गठित 844 महिला स्वयं सहायता समूहों कोरू.10 करोड़ 80 लाख का आर्थिक लाभ हुआ है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल, पीलीभीत, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, जौनपुर, बस्ती व कुशीनगर में कुछ महिला समूहों केबैंक खाते खोले जाने शेष हैं। इन जिलों में तत्काल शेष बैंक खातों कोखुलवाने के निर्देश दिए गए।
वितरित सीडलिंग के सापेक्ष अनुदान वितरण की समीक्षा कर प्रदेश के अधिकतर गन्ना बहुल जिलों कोलक्ष्यों की पूर्ति करने तथा इसी प्रकार निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष प्रदर्शन स्थापना करने हेतु भी गन्ना आयुक्त द्वारा निर्देशत किया गयाहै। गन्ना आयुक्त द्वारा लक्ष्यों के सापेक्ष कम पूर्ति के संबंध में अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करते हुए जिलों में गठित महिला स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते शीघ्र की खुलवाने, शेष सीडलिंग वितरण की पूर्ति बसन्तकालीन गन्ना बुवाई के लक्ष्यों के साथ करने एवं वितरित सीडलिंग का शत-प्रतिशत अनुदान कृषकों को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गये हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने