माघ मेला में आपराधिक गतिविधियां रोकने के लिए क्राइम ब्रांच का गठन किया गया है। एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने शनिवार रात प्रयागराज की क्राइम ब्रांच और माघ मेला की क्राइम ब्रांच के साथ पूरे क्षेत्र में निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि माघ मेला के सभी 13 थानेदारों के साथ बैठक कर उनकी बीट का निर्धारण कर दिया है।
एसपी क्राइम ने बताया कि माघ मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। आसपास इलाकों से आने वाले दुकानदार व अन्य लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। सभी का रिकॉर्ड पुलिस के पास रहेगा। बाहरी लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। रात में पुलिस की सक्रियता बढ़ाने के लिए गश्त करने का निर्देश दिया गया है। माघ मेले में कई विभागों का काम चल रहा है। इसलिए चोरी व अन्य गतिविधियां रोकने के लिए सभी थानेदारों को सतर्क किया गया है। सभी थानेदार रात में भी नाइट अफसर के साथ इलाके में नजर रखेंगे। लालापुर थाना प्रभारी रहे संतोष सिंह को माघ मेला क्राइम ब्रांच का प्रभारी बनाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know