सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी)। ग्राम पंचायत का कार्यकाल समाप्त होने के एक महीने बाद ग्राम पंचायत परसा के पूर्व प्रधान द्वारा जेसीबी मशीन से चक मार्ग पटवाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर गांव में लोग मतदाताओं को रिझाने की बात कह रहे हैं।
विकासखंड की ग्राम पंचायत परसा द्वितीय में गुरुवार को एक चकमार्ग पटवाया गया है। इसकी लंबाई करीब 200 मीटर है। यह मार्ग रामदेवी के खेत से लेखराज के खेत तक जेसीबी मशीन से पटवाया गया है। इस मार्ग पर पहले से खड़ंजा लगा हुआ था। उसी खड़ंजे के ऊपर मिट्टी डालकर पाट दिया गया है। यह कार्य तब करवाया गया है जब ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हुए करीब एक माह बीत रहा है।
विकासखंड की ग्राम पंचायत परसा द्वितीय में गुरुवार को एक चकमार्ग पटवाया गया है। इसकी लंबाई करीब 200 मीटर है। यह मार्ग रामदेवी के खेत से लेखराज के खेत तक जेसीबी मशीन से पटवाया गया है। इस मार्ग पर पहले से खड़ंजा लगा हुआ था। उसी खड़ंजे के ऊपर मिट्टी डालकर पाट दिया गया है। यह कार्य तब करवाया गया है जब ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हुए करीब एक माह बीत रहा है।
सवाल यह है कि पांच वर्षों में जो कार्य नहीं कराया गया वह कार्य पूर्व प्रधान चुनाव के नजदीकी समय में करा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए यह कार्य निजी खर्चे पर किया गया हैं। इस संबंध में एडीओ पंचायत अभय शुक्ला ने बताया कि इस मार्ग के पटवाने के लिए कोई इस्टीमेट नहीं बना है। इसकी जांच कराई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know