डीआईओएस बलरामपुर क़े निर्देश मे जिले क़े सभी विद्यालयों मे राष्ट्रीय मतदाता दिवस क़े उपलक्ष्य मे विद्यालय स्तर पर विभिन्न आनलाईन प्रतियोगिताएँ व शपथग्रहण सम्पन्न कराई गयीं।
जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने कार्यालय कर्मियों को शपथ दिलाई ।
इसी क्रम मे स्थानीय बलरामपुर मॉडर्न इंटर कालेज बलरामपुर मे
*ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस*
पर विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता अयोजित की गयीं ।
पहले चरण क़े भाषण प्रतियोगिता मे खुशी कनौजिया -11अ -प्रथम
तो
निबन्ध प्रतियोगिता मे श्वेता शुक्ला -11अ प्रथम स्थान, व
खुशी कनौजिया
-11अ- द्वितीय स्थान पर रहीं ।
इसी विषय पर अयोजित हुई कला प्रतियोगिता मे
बिपाशा साहू -11ब प्रथम स्थान ,
हर्षिता गुप्ता 11बी - द्वितीय स्थान,
प्रियांशी मिश्रा 11बी तृतीय स्थान पर रहीं ।
उक्त प्रतियोगिताएँ विद्यालय क़े अलग -अलग शिक्षकों की देखरेख मे सम्पन्न कराया गया ।
वहीं इसी कड़ी मे मतदाता दिवस पर पूर्वान्ह 11 बजे विद्यालय परिसर मे प्रधानाचार्य हेमन्त तिवारी ने बच्चों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस जागरूकता हेतु शपथ भी दिलाया ।
विद्यालय क़े प्रधानाचार्य हेमन्त कुमार तिवारी ने विजेता बच्चों को आशीर्वाद देते हुये । उज्जवल भविष्य की कामना की ।
आनन्द मिश्रा
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know